Advertisement
12 July 2016

कर मांग से बिफरी केयर्न, भारत से मांगा 5.6 अरब डॉलर मुआवजा

गूगल

आयकर विभाग ने जनवरी, 2014 में केयर्न एनर्जी को 10,247 करोड़ रुपये के कर आकलन का मसौदा भेजा था। यह मांग 2006 में केयर्न इंडिया द्वारा भारत में अपनी परिसंपत्तियों को नई अनुषंगी कंपनी केयर्न इंडिया को हस्तांतरित करने और कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करने से हुए कथित पूंजीगत लाभ से जुड़ी है। इस पुनर्गठन के संबंध में आयकर विभाग का कहना है कि केयर्न ने 24 हजार 503 करोड़ 50 लाख रुपये का पूंजीगत लाभ कमाया। दूसरी ओर केयर्न इसे अपने आंतरिक पुनर्गठन का मामला बताती है।

अब एडिनबर्ग की इस कंपनी ने 28 जून को एक अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ निर्णय समिति के सामने रखे 160 पन्ने के दावे के बयान में मांग की है कि भारत सरकार उसके खिलाफ कर का नोटिस वापस ले। कंपनी ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ब्रिटेन के साथ अपनी निवेश संरक्षण संधि के तहत अपने यहां दूसरे पक्ष के निवेश के साथ निष्पक्ष एवं न्यायोचित व्यवहार करने की अपनी जिम्मेदारियां निभाने में विफल रही है।

कंपनी ने कहा है कि भारत के आयकर विभाग द्वारा जनवरी, 2014 में जारी नोटिस के कारण केयर्न इंडिया में बची उसकी 9.8 हिस्सेदारी का मूल्य गिर गया और उसे नुकसान हुआ। इसके खिलाफ उसने 1.05 अरब डालर का मुआवजा मांगा है। केयर्न इंडिया पहले केयर्न एनर्जी की अनुषंगी थी पर अब कंपनी वेदांता समूह के हाथ में चली गई है। केयर्न ने कहा है कि यदि अंतरराष्ट्रीय समिति यह निर्णय करती है कि वह भारत को इस गैरकानूनी कर नोटिस को लागू कराने से नहीं रोकेगी तो उसे भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय निवेश संरक्षण संधि के उल्लंघन के कारण केयर्न इंडिया में उसके बाकी बचे शेयरों के मूल्य में गिरावट से हुए नुकसान, उस पर ब्याज और जुर्माने के रूप में कुल 5.587 अरब डॉलर (37,400 करोड़ रुपये) का मुआवजा दिया जाए।

Advertisement

कंपनी ने जो कुल मुआवजा मांगा है वह केयर्न इंडिया में उसकी 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के मूल्य और नोटिस में मांगे गए कर की राशि के योग के बराबर है।

जिनेवा के पंच न्यायाधीश लॉरेंट लेवी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पंचनिर्णय समिति ने केयर्न एनर्जी याचिका पर मई में सुनवाई शुरू की। कंपनी ने पिछले महीने दावे के निपटान की याचिका दायर की। सूत्रों ने कहा कि भारत सरकार केयर्न के दावों के खिलाफ बचाव में नवंबर में जवाब दायर करेगी और उम्मीद है कि साक्ष्य आधारित सुनवाई 2017 की शुरूआत में आरंभ होगी।

ब्रिटेन की कंपनी ने अब केयर्न इंडिया में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी वेदांत रिसोर्सेज को बेच दी है लेकिन उसके पास अब भी कंपनी में 9.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसे आयकर विभाग में जब्त कर लिया है। इस साल अंतिम आकलन आदेश में 10,247 करोड़ रुपये की मूल कर मांग के साथ साथ उसमें 18,800 करोड़ रुपये का ब्याज भी जोड़ दिया गया है।

केयर्न ने अपने दावे में कहा है कि उसके पास केयर्न इंडिया को ब्रिटेन में सूचीबद्ध करने का विकल्प था लेकिन उसने कंपनी को और भारतीय बनाने के लिए स्थानीय बाजार में उसका प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाया। कंपनी ने कहा है, भारतीय इतिहास में सबसे बड़े आईपीओ में गिने जाने जाने वाली इस पेशकश के लिए केयर्न को अपने कारपोरेटरेट समूह के ढांचे में उल्लेखनीय रूप से पुनर्गठन करना पड़ा। इस पुनर्गठन के संबंध में आयकर विभाग ने कहा कि केयर्न ने 24,503.50 करोड़ रुपये का पूंजी लाभ कमाया।

केयर्न ने कहा कि यदि उसे पता होता कि भारत नियम में बदलाव करेगी और पिछली तारीख से कर लगाएगी तो कंपनी ने कारोबार का पुनर्गठन अलग तरीके किया होता और उसे ब्रिटेन के शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया होता।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केयर्न इंडिया, तेल खोज, कंपनी, भारत सरकार, कर मांग, अंतरराष्ट्रीय मध्यस्‍थ, वेदांता
OUTLOOK 12 July, 2016
Advertisement