Advertisement
26 March 2022

अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और आर-इंफ्रा के निदेशक पद से दिया इस्तीफा

अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने अनिल अंबानी के शेयर बाजारों में किसी सूचीबद्ध कंपनी से जुड़ने पर रोक लगा दी थी।

रिलायंस पावर ने बीएसइ फाइलिंग में कहा, गैर-कार्यकारी अनिल अंबानी सेबी के अंतरिम आदेश के अनुपालन में कंपनी के निदेशक पद से हट गए हैं। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी शेयर बाजार को बताया कि सेबी के अंतरिम आदेश के बाद अनिल अंबानी कंपनी के निदेशक मंडल से हट गए हैं।

सेबी ने फरवरी में रिलायंस होम लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य लोगों को कथित रूप से धन निकालने के आरोप में प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।

Advertisement

एडीजी समूह की दोनों कंपनियों ने कहा कि रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को राहुल सरीन को पांच साल के कार्यकाल के लिए स्वतंत्र निदेशक के रूप में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। हालांकि यह नियुक्ति अभी आम बैठक में सदस्यों की मंजूरी के अधीन है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anil Ambani, resigns, director, RPower, RInfra
OUTLOOK 26 March, 2022
Advertisement