Advertisement
26 August 2018

अनिल अंबानी ने दिया रिलांयस नेवल के निदेशक पद से इस्तीफा, ये है वजह

अनिल धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस नेवल ऐंड इंजिनियरिंग लिमिटेड (आरएनएवीएएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने कंपनी अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए रिलायंस नेवल ऐंड इंजिनियरिंग लिमिटेड (आरएनएवीएएल) के निदेशक पद से इस्तीफा दिया है। कंपनी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि अंबानी ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 165 के प्रावधानों का अनुपालन करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Advertisement

क्या है कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 165 का प्रावधान?

इस प्रावधान के अनुसार कोई एक व्यक्ति एक समय में बाजार में सूचीबद्ध 10 कंपनियों से अधिक में निदेशक नहीं रह सकता।

मिला चुका है युद्धपोत बनाने का ठेका

रिलायंस नेवल देश की सबसे बड़ी एकीकृत पोत निर्माण कंपनी है। रिलायंस नेवल और इंजीनियरिंग लिमिटेड देश की सबसे बड़ी एकीकृत जहाज निर्माण सुविधा का संचालन करती है और युद्धपोत बनाने के लिए लाइसेंस और अनुबंध प्राप्त कर चुकी है। इसके पास भारत का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग बुनियादी ढांचा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anil D Ambani, Resigns, Director Of Reliance Naval And Engineering
OUTLOOK 26 August, 2018
Advertisement