Advertisement
27 September 2016

अनमोल अपने साथ अच्छा भाग्य लेकर आए हैं : अनिल अंबानी

गूगल

कंपनी की वार्षिक आम बैठक में 24 वर्षीय अनमोल की कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए मतदान करने के लिए शेयरधारकों का आभार जताते हुए अंबानी ने कहा कि उनके पुत्र युवा पीढ़ी का हिस्सा हैं और वह भविष्य के ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों तथा रिलायंस कैपिटल के अन्य अंशधारकों से संबद्ध रहेंगे। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया देश की आधी आबादी 30 साल से कम आयु की है। रिलायंस कैपिटल के कर्मचारियों की औसत आयु 34 साल है। चेयरमैन ने कहा कि अनमोल अपने साथ अच्छा भाग्य लेकर आए हैं और कंपनी के शेयर का भाव 40 प्रतिशत बढ़ा है। उनके बोर्ड में शामिल होने से हमारे शेयरधारकों के लिए मूल्य सृजन हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं और मुझे भरोसा है कि अनमोल इफेक्ट जारी रहेगा।

 

अनमोल के पास ब्रिटेन के वार्विक बिजनेस स्कूल की डिग्री है। वह कंपनी में दो साल के प्रशिक्षण के बाद 23 अगस्त को रिलायंस कैपिटल में अतिरिक्त निदेशक के रूप में शामिल हुए हैं। आमसभा में आज अनमोल की नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली गई। अनमोल 2014 से रिलायंस कैपिटल में विभिन्न वित्तीय सेवाओं में काम कर रहे हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anmol, new director, Reliance Capital, Chairman, Anil Ambani, रिलायंस कैपिटल, चेयरमैन, अनिल अंबानी, अनमोल
OUTLOOK 27 September, 2016
Advertisement