Advertisement
01 June 2017

जीडीपी को नोटबंदी की अड़ंगी के बाद जेटली की सफाई, कहा- पूरी दुनिया मंदी की शिकार

File photo

वित्तमंत्री ने कहा कि उन्हें विरासत में भ्रष्ट और अनिर्णय वाली व्यवव्स्था मिली थी। उन्होंने अर्थव्यवस्था की साख बहाल की है।

इतना ही नहीं जेटली ने कहा कि पिछले तीन साल में पूरी दुनिया में मंदी रही है। ऐसे में उन्होंने अर्थव्यवस्था में लोगों का विश्वास बहाल किया है। जेटली ने मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर अर्थव्यवस्था को लेकर कई अहम बातें कही।

जीएसटी के बाद दिखेगा असर

Advertisement

जेटली ने कहा कि सरकार ने कमजोर तबके और अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए जो काम किया है, उसका असर जीएसटी लागू होने के बाद दिखेगा. जीएसटी से काफी चीजें बेहतर होने वाली है। जीएसटी केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है जिसके लागू होने का बड़ा फायदा हमारी अर्थव्यवस्था को मिलेगा।    

 

 

भारत ने तेजी से किया विकास

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले तीन साल में भारत आर्थिक रूप सर्वाधिक तेजी से विकास करने वाला देश बन गया है. उनकी सरकार ने पुरानी अर्थव्यवस्था को बदलने की कोशिश की और गरीबों के विकास के लिए कई कड़े फैसले किए.

नोटबंदी से बदली छवि

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि तीन सालों में उनकी सरकार की कोशिश रही कि दुनिया में भारत की छवि एक भ्रष्टाचार मुक्त देश की बनाई जाए. इस दिशा में नोटबंदी ने बड़ा योगदान दिया. देश की छवि बदलने का असर ही है कि भारत में विदेशी निवेश बढ़ने के साथ ही दुनिया में भारत की साख मजबूत हुई  है.

 नोटबंदी से बढ़े आयकर दाता

उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह से देश में आयकर दाताओं का दायरा बढ़ा है. देश की अर्थव्यवस्था पर इसका  सकारात्मक असर हुआ है.

लेकिन प्रेस वार्ता में जेटली पिछले वित्त वर्ष के जीडीपी के आंकडों पर बहुत कुछ कहने से बचते नजर आए। गौरतलब है सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 के चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2017 के दौरान जीडीपी की ग्रोथ 6.1 फीसदी रही, जबकि इससे पहली तिमाही में यह 7 फीसदी थी। वित्त वर्ष 2016-17 में जीडीपी की ग्रोथ 7.1 फीसदी रहने का अनुमान है जो वर्ष 2015-16 में रही 8 फीसदी की विकास दर से करीब एक फीसदी कम है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: arun jaitley, gdp down, jaitley cover up
OUTLOOK 01 June, 2017
Advertisement