Advertisement
24 August 2017

बैंक ऑफ इंडिया ने बचत खातों पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती की

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के बचत खातों पर ब्याज दर में कटौती करने के बाद अन्य बैंकों ने भी बचत जमा पर ब्याज दरें घटानी शुरू कर दी है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने 50 लाख रुपये तक के बचत बैंक खातों में जमा राशि पर दी जाने वाली ब्याज दर 0.50 फीसद कम कर 3.5 प्रतिशत कर दी है। हालांकि 50 लाख रुपये से अधिक की बचत बैंक खाते की राशि पर चार प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा।

बैंक ने बयान जारी कर कहा, ‘‘बैंक बचत-बैंक खाते पर आज से दो स्तरीय ब्याज दर लागू कर रहा है।’’ उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सबसे पहले 31 जुलाई को बचत बैंक खाते पर ब्याज दर को घटाया था। उसने ऐसे खातों में एक करोड़ रुपये या उससे कम की जमा राशि पर ब्याज 0.50 फीसदी घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और यस बैंक जैसे निजी बैंकों ने भी बचत बैंक खातों पर ब्याज दर कम कर दी थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, कर्नाटका बैंक भी ब्याज दर घटा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bank of India, reduced interest rate, savings bank accounts by 50 basis points, 3.5%
OUTLOOK 24 August, 2017
Advertisement