Advertisement
24 February 2018

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने चार लोन डिफॉल्टर्स के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

लोन डिफॉल्ट के मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दिल्ली के बिजनेसमैन अमित सिंगला सहित अन्य डिफॉल्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपियों में आशीर्वाद चेन को-प्रॉपराइटर अमित सिंगला, उनके पिता रोशन लाल और माता सुमित्रा देवी, टेक मैक इंटरनेशनल लिमिटेड और अन्य व्यक्ति व कंपनियां शामिल हैं।

 Bank of Maharashtra lodges FIR with CBI against Delhi-based businessman Amit Singla & others, for a loan default. Singla's company Aashirwad Chain Co. had obtained a loan of Rs 9.5 crore from the bank.

बैंक का कहना है कि आशीर्वाद चेन कंपनी को 27 अक्टूबर 2010 को 350 लाख रुपये लोन के तौर पर जारी किए गए थे, जो 9 सितंबर 2011 में बढ़कर 550 लाख रुपये और 22 अगस्त 2012 में 950 लाख रुपये हो गए।

Advertisement

एफआईआर के मुताबिक, बैंक ने आरोपियों पर आपराधिक साजिश रचने, धोखाधड़ी, लोन के लिए फर्जी दस्तावेज देने आदि का आरोप लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bank of Maharashtra, FIR, loan, default, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, लोन, डिफॉल्टर, एफआईआर
OUTLOOK 24 February, 2018
Advertisement