आज रामनवमी की छुट्टी के साथ अगले चार दिनों तक बंद रहेंगे बैंक
इन दिनों पूरा देश त्योहारों के जश्न में डूबा हुआ है। इन त्योहारों का लुत्फ उठाने के लिए 29 सितंबर यानी शुक्रवार से चार दिनों तक छुट्टियां रहने वाली हैं। आज से चार दिन का लंबा वीकेंड शुरू हो रहा है और अगले चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
बता दें कि 29 सितंबर को रामनवमी की छुट्टी के साथ ही बैंकों की छुट्टियां शुरु हो गई हैं। अगर आपको बैंक में कोई काम है तो आप इस ख्याल को फिलहाल छोड़कर त्योहारों का आनंद लें और अपने बैंक के काम की योजना 2 अक्टूबर के बाद बनाएं क्योंकि बैंक 4 दिनों के लिए बंद कर दिए गए हैं।
जानिए बैंक में कब तक रहेंगी छुट्टियां
29 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे...
29 सितंबर- दुर्गा नवमी की छुट्टी
30 सितंबर- विजयादशमी या दशहरा की छुट्टी
1 अक्टूबर- रविवार की छुट्टी
2 अक्टूबर- गांधी जयंती की छुट्टी
एटीएम में कैश सप्लाई पर भी हो सकता है असर
बंदी का असर एटीएम में कैश सप्लाई पर भी पड़ेगा, क्योंकि बैंकों के करेंसी चेस्ट भी बंद रहेंगे. बैंकों का दावा है कि गुरुवार देर शाम तक सभी एटीएम को फुल कर दिया गया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो. लेकिन लगातार चार दिन बैंक बंद होने के कारण एटीएम से अधिक निकासी होगी।