Advertisement
25 March 2021

27 मार्च से चार अप्रैल के बीच सिर्फ तीन दिन खुलेंगे बैंक, इस दिन निपटा लें जरूरी काम

बैंक से संबंधित जरूरी कामकाज निपटाने के लिये उपभोक्ताओं को अपना टाइम टेबुल व्यवस्थित करना होगा क्योंकि 27 मार्च से चार अप्रैल के बीच सिर्फ तीन दिन बैंकों में लेनदेन हो सकेगा।

लखनऊ मंडल में स्टेट बैंक स्टाफ एसोसियेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने गुरूवार को बताया कि 27 मार्च को चौथा शनिवार एवं 28 मार्च को रविवार की सामान्य बन्दी रहेगी जबकि 29 मार्च सोमवार को होली पर एक दिन के लिये बैंक बंद रहेगा। 30 व 31 मार्च को बैंक खुलेगे।

उन्होने बताया कि एक अप्रैंल को बैंको की वार्षिक लेखाबन्दी एवं दो अप्रैल को गुड फ्राइडे होने से बैंक बन्द रहेंगे। तीन अप्रैल शनिवार को सामान्य बैंक कामकाज होगा तथा चार अप्रैल को रविवार होने से बन्द रहेगा।

Advertisement

उन्होने अनुरोध किया कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व ग्राहक अपने लेनदेन, निवेश, बीमा/स्वास्थ्य बीमा आदि के प्रीमियम, पीपीएफ/ईपीएफ में जमा, हाउस लोन ऋण की किश्त, बच्चों की ट्यूशन फीस, सुकन्या योजना आदि में निवेश तथा जमा के कार्य  निपटा लें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 March, 2021
Advertisement