Advertisement
23 June 2017

अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, आज शाम तक निपटा लें जरूरी काम

बैंकों में तीन दिन का लगातार अवकाश रहेगा, ऐसे में अगर जरूरी काम है तो उसको निपटाने के लिए आपके पास शुक्रवार शाम तक का ही समया है। इसके बाद बैंक सीधे मंगलवार को ही खुलेंगे।

शनिवार,  24 जून को महीने का चौथा शनिवार है। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते ही हैं। उसके अगले दिन रविवार का अवकाश है। 26 जून यानी सोमवार को ईद उल फितर का त्योहार है तो अवकाश रहेगा। शुक्रवार यानी 23 जून के बाद बैंक मंगलवार यानी 27 जून को ही खुलेंगे.

त्योहार के साथ-साथ वीकेंड पर एटीएम से कैश ज्यादा निकाला जता है। सोमवार को ईद है तो उसके पहले त्योहार की तैयारियों में अधिक खर्च के कारण एटीएम से पैसे के निकासी भी अधिक होती है। इसलिए कई बार ऐसे मौकों पर एटीएम में धन की किल्लत होती है. ऐसे में यही ठीक रहेगा कि शुक्रवार शाम तक बैंकों से जुड़े काम निपटा लिए जाएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bank holodays, cash crunch
OUTLOOK 23 June, 2017
Advertisement