Advertisement
16 September 2016

टाटा मेटालिक्स के साथ बंगाल सरकार का नया करार

करार पर दस्तखत किए जाने के दौरान ममता बनर्जी, टाटा मेटालिक्स के अधिकारी व अन्य।

इस बाबत गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में टाटा मेटालिक्स और बंगाल सरकार के स्वायत्त निकाय पश्चिम बंग सोसायटी फार स्किल डेवलपमेंट (पीबीएसएसडी) के अधिकारियों के बीच करार पर हस्ताक्षर किया गया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में टाटा मेटालिक्स के प्रबंध निदेशक संजीव पाल और तकनीकी शिक्षा विभाग के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (एसपीएमयू) के वरिष्ठ सलाहकार राजश्री दासगुप्ता ने करार पर हस्ताक्षर किया। इस मौके पर वित्त व उद्योग मंत्री अमित मित्र, शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी तथा टाटा मेटालिक्स के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

करार पर हस्ताक्षर के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रति वर्ष छह लाख शिक्षित युवकों को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है। टाटा मेटालिक्स के द्वारा कौशल विकास केंद्र स्थापित करने से सरकार को अपने लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। पश्चिम मेदिनीपुर आइटीआइ में कौशल विकास के लिए ढाचांगत सुविधा उपलब्ध है। टाटा मेटालिक्स को वहां काम करने में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने टाटा समूह को आश्वस्त किया कि सरकार हर तरह से सहयोग करने के लिए तैयार है। किसी तरह की असुविधा होने पर वे सरकार के संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने टाटा को दूसरी परियोजना शुरू करने पर जमीन देने की बात कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वोल्वो को पानागढ़ में 25 एकड़ जमीन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वोल्वो ने आटोमोबाइल का संयंत्र लगाने के लिए 25 एकड़ जमीन मांगी थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टाटा मोटर्स, नैनो कारखाना, सिंगूर, मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी, टाटा मेटालिक्स, खड़गपुर, आइटीआइ, कौशल विकास केंद्र, Bengal Government, MOU, Tata Metalliks
OUTLOOK 16 September, 2016
Advertisement