01 January 2018
नए साल पर रुपये डॉलर के मुकाबले पांच पैसे सुधरा
Demo Pic
नए साल के पहले दिन शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे सुधरकर 63.82 पर खुला।
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार बैंकों और निर्यातकों के डॉलर की बिकवाली से रुपया को समर्थन मिला है।
शुक्रवार को पिछले साल कारोबार के अंतिम दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे चढ़कर 63.87 पर बंद हुआ था।