Advertisement
21 September 2016

कड़ी चुनौती के बावजूद सुनील भारती को राजस्व बढ़ने का भरोसा

द इकॉनॉमिक टाइम्स के साथ बातचीत में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इंटरकनेक्शन प्वाइंटस (PoI) के मुद्दे पर कहा कि एयरटेल जियो के लांच में बाधा डालने के लिए इंटरकनेक्शन प्वाइंट्स का इस्तेमान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर जियो से बातचीत की जरूरत है और इसे सुलझा लिया जायेगा।

बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हालांकि सुनील भारती मित्तल स्वीकार करते हैं कि कुछ तिमाहियों में एयरटेल का ऑपरेटिंग मार्जिन घट सकता है लेकिन उनकी कंपनी चुनौतियों के बीच मजबूत होकर उभरेगी और मार्च 2018 तक अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने में कामयाब रहेगी। कंपनी का अभी 33 फीसदी मार्केट शेयर है। 

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: airtel, jio, जियो, एयरटेल
OUTLOOK 21 September, 2016
Advertisement