Advertisement
16 May 2019

बीएमडब्ल्यू X5 भारत में लॉन्च, कीमत 72.9 लाख रुपये से शुरू, जानिए फीचर्स

TWITTER

बीएमडब्ल्यू एक्स 5 (BMW X5) भारतीय बाजार में आज लॉन्च हो गई। चौथी जनरेशन बीएमडबल्यू एक्स 5 को पिछले साल जून में पेश किया गया था। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भारत में एक्स 5 के तीन वैरिएंट्स लॉन्च की।

स्पोर्टी लुक 

नए डिजाइन वाले स्लीक एलईडी हेडलैंप्स के साथ अडॉप्टिव एलईडी सिग्नेचर मिलेगी। फ्रंट बम्पर में ब्लैक इंसर्ट्स के साथ बड़े एयर वेंट्स दिए गए हैं। टेललाइट्स भी स्लीक है और इसमें एक 3D लाइटिंग सिग्नेचर दी है। इसके अलावा नई X5 में पहली बार बड़े 21-इंच के व्हील्स दिए गए हैं। 21 इंच के व्हील्स के साथ कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को स्पोर्टी लुक दिया है।ॉ

Advertisement

इंजन

इसका इंटीरियर भी कस्टमाइज ऑप्शन के साथ आता है और इसकी लाइटिंग को आप अपने मुताबिक अडजस्ट और सेट कर सकते हैं। xDrive30d के साथ 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड 6-सिलेंडर डीजल इंजन है जो 265bhp की पॉवर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 6.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

एक्सटीरियर में बदलाव

इसकी लंबाई 36mm, चौड़ाई 66mm और ऊंचाई 19mm ज्यादा होगी। व्हीलबेस भी 42mm बढ़ाकर 2,975mm कर दिया गया है। नए CLAR प्लेटफॉर्म पर बेस्ड नई 5 सीरीज डायमेंशन में बड़ी है। बूट स्पेस 645 लीटर का है और इसे 1,860 लीटर के लिए बढ़ाया जा सकता है।

कीमत

भारत में बीएमडब्ल्यू एक्स 5 की xDrive30d Sport की एक्स-शोरूम कीमत 72.9 लाख रुपये होगी। वहीं xDrive30d xLine और xDrive40iM Sport की एक्स-शोरूम कीमत 82.4 लाख रुपये होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BMW X5, india, prices and key features, car
OUTLOOK 16 May, 2019
Advertisement