Advertisement
13 January 2017

बीएसई का 1,500 करोड़ रुपये का आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा, एनएसई में होगा सूचीबद्ध

गूगल

बीएसई का शेयर बीएसई के प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में तीन फरवरी या उसके आसपास सूचीबद्ध होने की संभावना है। बीएसई की तरफ से बाजार नियामक सेबी के पास जमा किये गये विवरण पुस्तिका के अनुसार आईपीओ 23 जनवरी को खुलेगा और 25 जनवरी को बंद होगा।

सार्वजनिक निर्गम के तहत बीएसई के मौजूदा शेयरधारक बिक्री पेशकश के जरिये 1.54 करोड़ शेयर की बिक्री करेंगे। यह कुल होल्डिंग का करीब 30 प्रतिशत है।

मौजूदा शेयरधारक बजाज होल्डिंग इनवेस्टमेंट, काल्डवेन इंडिया होल्डिंग्स, एकेसिया बनयान पार्टनर्स, सिंगापुर एक्सचेंज, अमेरिकन इनवेस्टर जार्ज सोरोस क्वांटकम फंड की मारीशस स्थित इकाई तथा फोरेन फंड एटीकस हैं।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार शेयर 500-500 रुपये के भाव पर दिया जा सकता है। इससे आईपीओ का आकार 1,500 करोड़ रुपये बैठता है। निर्गम के न्यूनतम भाव पर आईपीओ का आकार करीब 1,200 से 1,300 करोड़ रुपये होना चाहिए।

बीएसई के शेयरधारकों की संख्या 9,000 अनुमानित है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: BSE, initial public offering, National Stock Exchange
OUTLOOK 13 January, 2017
Advertisement