Advertisement
03 September 2016

बीएसएनएल देगी 249 रुपये में असीमित डेटा

गूगल

 सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा कि वह शीघ्र ही एक प्रोत्साहन असीमित वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी जिसके तहत एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नौ सितंबर से बीबी 249 प्लान पेश करेगी। इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्राडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी। इसके अनुसार, अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रपये में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रपये प्रति जीबी से भी कम रहेगी। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बीएसएनएल, रिलायंस जियो, असीमित डाटा, ब्राडबैंड, 249 रुपये, सरकारी कंपनी
OUTLOOK 03 September, 2016
Advertisement