Advertisement
27 July 2016

अगले दो-तीन सालों में एयरइंडिया नियुक्त करेगी 500 पायलट,1,500 विमानकर्मी

google

एयर इंडिया के महाप्रबंधक (परिचालन) एन शिवरामकृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'हम अपने बेड़े के आकार में विस्तार के मद्देनजर अगले दो से तीन साल में 700 और पायलट की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं। पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक हमने 250 पायलट नियुक्त किए हैं। इसलिए करीब 500 और पायलट की नियुक्ति कर रहे हैं। 400 पायलट के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।' 

उन्होंने कहा कि पिछले साल एयरइंडिया ने 200 प्रशिक्षु पायलट नियुक्त करने की योजना बनाई थी पर उसमें सिर्फ 78 पायलट नियुक्त किए जा सके। अब वे पायलट विभिन्न वायुमार्गों पर उड़ान भर रहे हैं। उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक करीब 150 पायलट प्रशिक्षण पूरा कर लेंगे। उनके मुताबिक फिलहाल एयरइंडिया के पास 858 पायलट हैं और पिछले दो साल में करीब 100 पायलट कंपनी छोड़ गए हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने चालक दल सदस्य के तौर पर 3,000 लोगों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। इसके अलावा हम अगले दो-तीन साल में 1,500 से अधिक चालक दल सदस्य नियुक्त करने पर विचार कर रहे हैं।' पायलटों के लिए प्रशिक्षण सुविधा के संबंध में अधिकारी ने कहा कि फिलहाल उनके हैदराबाद में तीन और मुंबई में चार सिम्यूलेटर हैं। हैदराबाद के सिम्यूलेटर ए 320 से संबद्ध हैं जबकि मुंबई के चार सिम्यूलेटर बोइंग परिवार के विमानों से सम्बद्ध हैं। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एयरइंडिया, पायलट, चालक दल, विमान कर्मी, विमानन, बेड़े में विस्‍तार, भर्ती, air india, air captain, crew member, aviation industry
OUTLOOK 27 July, 2016
Advertisement