जीएसटी को लागू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी: सिन्हा
केंद्र सरकार के 30 मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ-साथ सार्वजनिक उपक्रमों के 167 सीएमडी और सीईओ के साथ सिन्हा ने 1 जुलाई से देशभर में लागू हो रहे जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) की तैयारियों की समीक्षा की है। कैबिनेट सचिव ने जीएसटी को लागू करने के लिए सभी से पूरी जिम्मेदारी लेने और इसकी सफलता को सुनिश्चित करने को कहा है।
कैबिनेट सचिव ने जीएसटी को लागू करने से संबंधित सभी तैयारियों को लेकर संतोष जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने के लिए किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए।
पीआईबी की विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार की बैठक का मकसद सभी संबंधित मंत्रालयों और विभाग की तैयारियों के साथ-साथ जीएसटी के मद्देनजर उनके आईटी सिस्टम की तैयारी का पता लगाना भी था।
साथ ही सभी विभागों में जीएसटी सेल और कॉल सेंटर खोलने और उनसे जुड़े हुए लोगों की समस्याओं के निदान को लेकर भी निर्देश दिए गए। तैयारियों की समीक्षा बैठक सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के राजस्व विभाग के पास सहायता करने के लिए काफी विशेषज्ञ हैं। उन्होंने सभी सचिवों से इस बाबत प्रचार अभियान शुरू करने को भी कहा है।