Advertisement
02 October 2016

आय घोषणा योजना का ऑडिट कर सकता है कैग, व्यक्तिगत घोषणाओं का नहीं

गूगल

एकबारगी चार महीने की अनुपालन खिड़की के तहत 64,275 घोषणाओं के जरिये 65,250 करोड़ रुपये की बेहिसाबी संपत्ति की घोषणा की गई है। आय घोषणा योजना 30 सितंबर को बंद हुई है।

एक अधिकारी ने कहा, आईडीएस के तहत दी गई सूचना गोपनीय है। इसके किसी विधि प्रवर्तन एजेंसी से साझा नहीं किया जाएगा और न ही आयकर विभाग कोई जांच शुरू करेगा। अधिकारी ने कहा कि सरकारी ऑडिटर इस योजना का प्रदर्शन ऑडिट कर सकता है।

कैग इस योजना के प्रदर्शन का तो ऑडिट कर सकता है, लेकिन वह योजना के तहत की गई घोषणाओं को न तो देख सकेगा और न ही उसे ये दी जाएंगी। कैग ने इससे पहले इसी उद्देश्य से सेवा कर स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना का ऑडिट किया था। वहीं 1997 की कर माफी योजना स्वैच्छिक आय घोषणा योजना :वीडीआईएस: का भी कैग ने ऑडिट किया था। भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आय घोषणा योजना, ऑडिट, कैग, व्यक्तिगत घोषणाओं, कालाधन, black money, cag, income disclose scheme, personal
OUTLOOK 02 October, 2016
Advertisement