Advertisement
08 September 2016

कारों की बिक्री अगस्त में 9.53 प्रतिशत बढ़ी

गूगल

 वाहन विनिर्माताओं के मंच सियाम ने इन रुझानों के बीच चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहनों की बिक्री में वृद्धि का अपना अनुमान अनुमान बढ़ाकर 10-12 प्रतिशत कर दिया है। सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 2,58,722 इकाई रही जो पिछले साल अगस्त में 2,21,743 इकाई थी। इस बार अगस्त महीने में कारों की बिक्री 9.53 प्रतिशत बढ़कर 1,77,829 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह 1,62,360 इकाई थी।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, वाहन क्षेत्र में तेज सुधार हो रहा है और हम सभी वाहन खंडों में वृद्धि देख रहे हैं। अच्छे मानसून और सातवें वेतन आयोग ने सकारात्मक उपभोक्ता रुझान तैयार करने में योगदान किया। सियाम को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2016-17 में सवारी वाहनों में वृद्धि दर पिछले अनुमान से अधिक रहेगी।

सियाम के उपमहानिदेशक सुगातो सेन ने कहा, मूल रूप से हमने यात्री वाहनों में 11-13 प्रतिश्त वृद्धि का अनुमान किया था जिसे बाद में घटाकर 6-8 प्रतिशत कर दिया था। जो स्थिति है उसे देखते हुए और अपने सदस्यों से बातचीत के आधार पर अब माना जा रहा है कि वृद्धि दर अधिक रहेगी। 10-12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होनी चाहिए। इस बार अप्रैल-अगस्त में सवारी वाहनों की बिक्री 10.74 प्रतिशत बढ़कर 12,15,569 इकाई रही जो पिछले साल इसी अवधि में 10,97,704 इकाई थी। माथुर ने कहा कि इस बार वाहन उद्योग के लिए 3-4 साल में सबसे अच्छा त्योहारी मौसम हो सकता है।

Advertisement

सियाम के मुताबिक अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री 26.32 प्रतिशत बढ़कर 16,48,883 इकाई हो गई जो पिछले पिछले साल इसी महीने 13,05,348 इकाई थी। माथुर के मुताबिक दोपहिया वाहन खंड में अच्छी वृद्धि दिखी क्योंकि अच्छे मानसून के कारण ग्रामीण बाजार में मोटरसायकिल खंड में मांग लौटी है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कार बिक्री, वृद्धि, Car sales
OUTLOOK 08 September, 2016
Advertisement