Advertisement
27 October 2016

एयरएशिया इंडिया पर मिस्त्री का बयान सरकार की निगाह में

PTI

नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने कहा, हम किसी भी हलके से किसी भी प्रकार की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक हमें कुछ नहीं मिला है। मिस्त्री ने एयरएशिया के साथ टाटा समूह के विमानन क्षेत्र के संयुक्त उद्यम में नैतिकता संबंधी चिंता जताते हुए आरोप लगाया है कि फॉरेंसिक जांच में 22 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी वाले लेनदेन का खुलासा हुआ है। यह लेनदेन भारत और सिंगापुर में ऐसी इकाइयों के साथ किया गया है जिनका अस्तित्व ही नहीं था।

मिस्त्री के एयरएशिया इंडिया के खिलाफ आरोपों पर नागर विमानन मंत्रालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा, यदि मंत्रालय के संग्यान में कोई नई बात लाई जाती है, तो उचित अधिकारी इसे देखेंगे।

मिस्त्री को सोमवार को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटा दिया गया। उनका स्थान उनके पूर्ववर्ती रतन टाटा ने लिया है। मिस्त्री की पारिवारिक कंपनी शापोरजी पल्लोनजी निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है और यह टाटा समूह के सबसे बड़े शेयरधारकों में है।

भाषा

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नागर विमानन मंत्रालय, टाटा समूह, साइरस मिस्त्री, एयरएशिया इंडिया, Civil Aviation Ministry, Tata Group, Cyrus Mistry, AirAsia India
OUTLOOK 27 October, 2016
Advertisement