Advertisement
08 October 2022

दिल्ली: महंगाई का बड़ा झटका! 3 रुपये तक बढ़ गए सीएनजी-पीएनजी के दाम, जानिए क्या हो गईं नई कीमतें

त्योहारों के सीजन में आम आदमी को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली-एनसीआर में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमतों में आज से बढ़ोतरी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) सीएनजी के दाम में 3 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी कर दी है।

नई कीमतें आज सुबह 8 अक्टूबर यानी आज से लागू हो गई हैं। वहीं, पीएनजी के दाम में भी 3 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। आज से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में सीएनजी और पीएनजी की कीमतें बढ़ गई हैं। करनाल, कानपुर और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों में भी कीमतें बढ़ी हैं।

सीएनजी के लेटेस्ट रेट्स

Advertisement

दिल्ली: 75.61 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो हो गया है।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद: 78.17 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलो हुआ।

गुरुग्राम: 83.94 रुपये प्रति किलो से 89.07 रुपये प्रति किलो हो गया।

रेवाड़ी : 86.07 रुपये प्रति किलो से 89.07 रुपये प्रति किलो हुआ।

करनाल और कैथल : 84.29 रुपये प्रति किलो से 87.27 रुपये प्रति किलो।

मुजफ्फरनगर : 82.84 रुपये प्रति किलो से 85.84 रुपये प्रति किलो।

कानपुर : 87.40 रुपये प्रति किलो से 89.81 रुपये प्रति किलो।

पीएनजी के लेटेस्ट रेट्स

दिल्ली में पीएनजी के दाम बढ़कर 53.59 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (एससीएम) हो गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 53.46 हो गया है। वहीं, मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में दाम 56.97 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर पहुंच गया है। वहीं, कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में पीएनजी के दाम बढ़कर 56.10 कर दिए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CNG, piped cooking gas, household kitchens, national capital, CNG price, PNG price, hiked by Rs 3
OUTLOOK 08 October, 2022
Advertisement