Advertisement
01 October 2018

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 59 रुपये, सब्सिडी वाला 2.89 रुपये महंगा

पेट्रोल-डीजल के बाद अब रसोई गैस की कीमतों में भी आग लग गई है। हर रोज जहां तेल के दाम में हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी को परेशान कर रखा है, वहीं अब गैस के दाम ने मुश्किलें और बढ़ा दी है। सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

वहीं दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है।

Advertisement

कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है।

अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: CNG, PNG, prices hiked, Delhi, NCR
OUTLOOK 01 October, 2018
Advertisement