Advertisement
01 June 2023

दिल्ली में आज से 83.5 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, चेक करें अब आपको कितने में मिलेगा

ट्विटर/एएनआई

व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बता दें कि तत्काल प्रभाव से इनकी कीमत 83.50 रुपए की कमी के साथ 19 किलोग्राम के 1,773 रुपये प्रति यूनिट कर दी गई हैं। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई संशोधन नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि तेल विपणन कंपनियां आमतौर पर हर महीने के पहले दिन एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं। लाजमी है कि स्थानीय करों के आधार पर भी घरेलू रसोई गैस की कीमतों में अलग-अलग राज्यों में अलग वृद्धि या कमी देखी जाती हैं। विगत महीने की बात करें तो पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की थी।

बता दें कि अप्रैल में इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कमी की थी। पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल एक मार्च को व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी।

Advertisement

विगत वर्ष एक सितंबर को व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 91.50 रुपये तक कम किए गए थे। एक अगस्त 2022 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 36 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले 6 जुलाई को 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडर की दरों में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: LPG, cylinder, Price Drop, Gas Prices, Cylinder Prices
OUTLOOK 01 June, 2023
Advertisement