Advertisement
28 April 2017

'रीयल एस्टेट पर नया कानून अपनाने वाला महाराष्‍ट्र पहला राज्य बना'

google

पारेख ने कहा कि मुम्बई में मकानों के दाम काफी नीचे आ गए हैं तथा सदियों पुराने चालों के लिए प्रस्तावित पुनर्विकास परियोजना से आवास क्षेत्र में आपूर्ति बढ़ेगी इससे  भविष्य में दामों में वृद्धि पर रोक लगेगी।

पारेख कहते हैं कि मुम्बई में मकानों के दामों पर अंकुश रखने के लिए पुरानी चालों का पुनर्विकास संभव है। पारेख ने आवासों के लिए स्थान क्षेत्र में अहम सुधारों के लिए देवेंद्र फड़णवीस सरकार की प्रशंसा की।  

उन्होंने एक साक्षात्कार में पीटीआई भाषा से कहा, पहली बार, मैं देख सकता हूं कि मुम्बई में जीवन की गुणवत्ता सुधारने और देश की इस वाणिज्यिक राजधानी में कारोबार को और सुगम बनाने के लिए सभी तीन अहम क्षेत्रों- परिवहन, आवास और बुनियादी ढांचे में संगठित प्रयास किया गया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुम्बई सरकार के लिए बड़ा राजस्व कमाई करने वाली जगह है लेकिन यदि यहां जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए जाते हैं तो यह रहने लायक नहीं रहेगा।

पारेख उद्योग जगत के ऐसे सख्श हैं जिनके नीतिगत मामलों पर विचारों को काफी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।

उन्होंने कहा कि ट्रांस हार्बर लिंक जैसी कुछ परियोजनाएं पिछली सरकारों के दौरान दशक से अटकी हुई हैं लेकिन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सभी अटकी परियोजना को तीव्र गति में ला दिया है और उन्होंने इस शहर एवं पूरे राज्य के लिए दीर्घकालिक दृष्टि वाली नयी परियोजनाएं भी शुरू की हैं। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुंबई, दीपक पारेख, चाल, आवास, residence, Deepak parekh, Mumbai
OUTLOOK 28 April, 2017
Advertisement