Advertisement
05 May 2020

शराब के बाद दिल्ली में पेट्रोल-डीजल महंगा, केजरीवाल सरकार ने बढ़ाया वैट, 7.10 रुपये तक महंगा हुआ डीजल

FILE PHOTO

कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉकडाउन के तीसरे चरण के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। दिल्ली में पेट्रोल पर 1.67 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है। तो वहीं डीजल पर भी वैट में भारी इजाफा किया गया है। दिल्ली में अब डीजल 7.10 रुपये महंगा मिलेगा।

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये और डीजल की कीमत 62.29 रुपये प्रति लीटर थी। अब पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ा हुआ वैट भी जुड़ जाएगा। इससे पहले दिल्ली में सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोरोना सेस लगा दिया है।

5 मई 2020 को चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार रहे

Advertisement

शहर

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली

71.26

69.39

मुंबई

76.31

66.21

कोलकाता

73.3

65.62

चेन्नै

75.54

68.22


दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर अब 30 फीसदी कर दिया है, जबकि डीजल के मामले में वैट 16.75 प्रतिशत से लगभग दोगुना होकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। लॉकडाउन के चलते राज्य सरकारों के राजस्व में भारी कमी आई है। राज्यों को केंद्र से मिलने वाले जीएसटी का हिस्सा छोड़ दें तो उनकी आय का सबसे बड़ा जरिया शराब पर टैक्स, जमीन की रजिस्ट्री और पेट्रोल-डीजल से मिलने वाला वैट है।

इससे पहले इन राज्यों ने भी बढ़ाई कीमत

बता दें इससे पहले नगालैंड ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस लगाकर कीमतों में भारी इजाफा किया था। 28 अप्रैल की मध्यरात्रि से राज्य में पेट्रोल 6 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। असम सरकार ने भी डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया। असम में पेट्रोल 71.61 रुपये से बढ़कर 77.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 65.07 रुपये से चढ़कर 70.50 रुपये प्रति लीटर हो गया। असम मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2003 के प्रावधानों के तहत प्रमुख सचिव समीर कुमार सिन्हा द्वारा जारी अधिसूचना 22 अप्रैल को सुबह 12:00 बजे से प्रभावी हो गई। इसके बाद अब असम में पेट्रोल की कीमत 71.61 रुपये से बढ़कर 77.46 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल की कीमत 65.07 रुपये से बढ़कर 70.50 रुपये हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Delhi government, raised, value-added tax (VAT), two fuels, Petrol price, Delhi, hiked by, Rs 1.67 per litre, diesel by, Rs 7.10
OUTLOOK 05 May, 2020
Advertisement