Advertisement
09 February 2018

पिछले साल के मुकाबले डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा, 19.3% का इजाफा

साल 2018 में अब तक के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के अस्थायी आंकड़े बताते हैं कि इस बार शुद्ध संग्रह 6.95 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के कलेक्शन के मुकाबले 19.3% अधिक है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सरकार ने आज जीएसटी के तहत पंजीकृत हुए करदाताओं की जानकारी दी।  सरकार ने कहा कि देश भर में पिछले साल के आखिर तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कल कुल 99,25,220 करदाता पंजीकृत हुए जिनमें 35,15,928 नए करदाता शामिल हैं। लोकसभा में चंद्रकात खैरे के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘31 दिसंबर, 2017 की स्थिति के अनुसार जीएसटी के अंतर्गत 99,25,220 करदाता पंजीकृत हैं जिनमें पहले से मौजूद 64,09,292 करदाता शामिल हैं। 35,15,928 करदाताओं ने जीएसटी के तहत नया पंजीकरण कराया है।’’ मंत्री ने कहा कि दिसंबर, 2017 तक केंद्रीय जीएसटी के तहत 1,09,661.20 करोड़ और राज्य जीएसटी के तहत 1,67,730.71 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Direct Tax collections, up, January, 2018, 19.3% higher
OUTLOOK 09 February, 2018
Advertisement