Advertisement
26 April 2018

कल तक निपटा लें सारे काम, तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक

पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में हुई कैश की किल्लत के बाद एक बार फिर लोगों को कैश की कमी का सामना करना पड़ सकता है। कैश की कमी की मुख्य वजह लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहना है, इसलिए अगर आपके भी बैंक से संबंधित कोई काम बाकी है तो उसे 27 अप्रैल तक निपटा लें। इसके बाद तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि, तान दिन की छुट्टियों को लेकर बैंकों का कहना है कि अवकाश रहने के बावजूद एटीएम में नोटों की कमी नहीं होने दी जाएगी।

इन तीन दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

Advertisement

28 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैं, जबकि रविवार को छुट्टी रहती है और सोमवार 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा के कारण सार्वजनिक अवकाश है। वहीं, बैंकों का कहना है कि लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहने के बावजूद एटीएम में नकदी की किल्लत नहीं होगी। क्योंकि ज्यादातर एटीएम में नकदी डालने के लिए तीसरी पार्टी की सेवाएं ली जाती हैं। इसके अलावा ब्रांच एटीएम में भी पैसे भर दिए जाएंगे ताकि दिक्कत न हो।

पिछले दिनों रहा नकदी का संकट

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, झारखंड और मध्य प्रदेश में नकदी का संकट रहा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक देश में हर महीने करीब 20 हजार करोड़ रुपये कैश की मांग होती है। अप्रैल के शुरुआती दो हफ्ते में मांग बढ़कर 40 हजार करोड़ रुपये से 45 हजार करोड़ रुपये के बीच हो गई, जिसके कारण कैश की किल्लत हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: done your work, till 27 april, banks, will be closed, for 3 days
OUTLOOK 26 April, 2018
Advertisement