Advertisement
01 August 2019

रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर और शिविंदर मोहन सिंह पर ईडी के छापे, मनी लांड्रिंग का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मालविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह के परिसरों पर छापे की कार्रवाई की है। अधिकारियों ने बताया है कि यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग के एक केस के सिलसिले में की गई है।

सिंह बंधुओं पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप

अधिकारियों के अनुसार प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत एक केस दर्ज किए जाने के बाद छापे मारने की कार्रवाई की गई है। ईडी की कार्रवाई कथित वित्तीय अनियमितताओं के दोनों सिंह बंधुओं पर आरोप के संबंध में मानी जा रही है। वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आने के बाद दोंनों के कारोबारों पर भी संकट छाने लगा।

Advertisement

रेलीगेयर ने दर्ज कराया था फ्रॉड का केस

मालविंदर और शिविंदर के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा से शिकायत की थी। इस साल मई में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। उन पर 740 करोड़ रुपए के फ्रॉड के आरोप हैं। इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ranbaxy, Malvinder Mohan Singh, Shivinder, Religare, money laundering, ED
OUTLOOK 01 August, 2019
Advertisement