10 October 2016
आगामी महीनों में निर्यात वृद्धि धीमी रहेगी : निर्मला
निर्मला ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, फिलहाल निर्यात में गिरावट थम चुकी है, यह स्पष्ट है। वृद्धि हो रही है। हम स्थिर वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। यह संभवत: धीमी होगी, पर स्थिर रहेगी। उनसे आगामी महीनों में निर्यात परिदृश्य के बारे में पूछा गया था। देश के निर्यात में अगस्त में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई। माह के दौरान यह 0.3 प्रतिशत घटकर 21.51 अरब डालर पर आ गया। पेट्रोलियम और चमड़ा उत्पादों की खेप घटने से कुल निर्यात घटा है। दिसंबर, 2014 से मई, 2016 के दौरान कमजोर वैश्विक मांग और तेल कीमतों में गिरावट की वजह से निर्यात नकारात्मक दायरे में रहा। इस साल जून में निर्यात बढ़ा, जिसके बाद जुलाई में यह फिर नकारात्मक दायरे में आ गया। निर्मला ने विदेश व्यापार आंकड़ों के लिए डैशबोर्ड का भी शुभारंभ किया।
भाषा