Advertisement
01 November 2018

जीएसटी संग्रह अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार: जेटली

File Photo

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि अक्टूबर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्राप्ति एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई। इससे पिछले माह सितंबर में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये रहा था।

पीटीआई के मुताबिक, इस साल अप्रैल में पहली बार जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था। उसके बाद से यह लगातार 90,000 करोड़ रुपये के ऊपर बना हुआ है।

जेटली ने ट्वीट में कहा, ‘‘अक्टूबर 2018 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। यह जीएसटी दरों को कम करने, कर चोरी रोकने, बेहतर अुनपालन, पूरे देश में एक ही कर होने और कर अधिकारियों के नगण्य हस्तक्षेप की सफलता है।’’

Advertisement

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में हर माह एक लाख करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह का लक्ष्य रखा है। मई में जीएसटी संग्रह 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये और सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये रहा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Finannce minister, arun jaitley, gst collection, 1 lac crore rupees, october
OUTLOOK 01 November, 2018
Advertisement