फ्लिपकार्ट 1,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी आदित्य बिड़ला फैशन की 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट ने 1,500 करोड़ रुपये में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड की 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। कंपनी ने आज बयान जारी करके इस समझौते की जानकारी दी और कहा कि नियामक की मंजूरी मिलने पर यह समझौता मान्य होगा।
आदित्य बिड़ला फैशन की इस समझौते के तहत प्राप्त राशि का इनरवियर, कैजुअल वियर और एथनिक वियर श्रेणी में निवेश करने की योजना है। आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि फ्लिपकार्ट के साथ किया गया यह समझौता वस्त्र उद्योग में सुदृढ़ भरोसा को दर्शाने वाला है।
फ्लिपकार्ट समूह के मुख्यकार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा ,“ हम गुणवत्ता चाहने वाले भारतीय उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए नयी साझीदारियों पर ध्यान दे रहे हैं। आदित्य बिड़ला फैशन के साथ की गयी इस साझेदारी से हम फैशनपरस्त उपभोक्ताओं को नये उत्पाद उपलब्ध करा पायेंगे।”