Advertisement
25 August 2016

राजन की विदाई पर बेंगलुरू के रेस्त्रां ने पेश किए दो खास पकवान

गूगल

बेंगलुरू की रेस्त्रां कंपनी जंगरी ने अपने मेन्यू में उलूंदू कोझाकुट्टई और कोवा कोझाकुट्टई नाम के दो पकवानों को शामिल किया है। इनकी कीमत क्रमश: 100 और 150 रुपये है और उसके मेन्यू में यह 26 अगस्त से दो सितंबर के बीच ही उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि राजन चार सितंबर को अपना पद छोड़ेंगे। जंगरी के सहसंस्थापक आशीष काल्या ने एक बयान में कहा, डॉक्टर राजन के उल्लेखनीय कार्यों की तारीफ में जंगरी ने यह विशेष पेशकश की है। राजन ने हम जैसे नव उद्यमियों और आम लोगों के मन को सकारात्मक तौर पर छुआ है।

उलूंदू कोझाकुट्टई चावल की इडली जैसा पकवान है जिसमें उड़द दाल की मसालेदार पीठी भरी होती है और इसे चटनी के साथ परोसा जाता है। यह व्यंजन मध्य प्रदेश के पकवानों से प्रेरणा लिए हुआ है जहां राजन का जन्म हुआ था। कोवा कोझाकुट्टई मीठे चावल के आटे से बनी मिठाई है। इसमें खोया, मेवा और इलायची का मिश्रण होता है और इसे गुलाब की सुगंध वाले दूध में हल्की आंच पर उबाला जाता है। यह तमिलनाडु के खान-पान से प्रेरित है जो राजन से मूल तौर पर जुड़ा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय रिजर्व बैंक, गर्वनर, रघुराम राजन, रेस्त्रां कंपनी, मेन्यू, विशेष पकवान, केंद्रीय बैंक, रेस्त्रां कंपनी, जंगरी, उलूंदू कोझाकुट्टई, कोवा कोझाकुट्टई, Indian Reserve Bank, food company, Governor, Raghuram Rajan, central bank, Zzungry, Ulundu kozhukattai, Kova kozhu
OUTLOOK 25 August, 2016
Advertisement