Advertisement
11 December 2018

शक्तिकांत दास बनें आरबीआई के 25वें गवर्नर, उर्जित पटेल के इस्तीफे से खाली हुआ था पद

File Photo

उर्जित पटेल द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नए गवर्नर की नियुक्ति कर दी गई है। अब पूर्व वित्त सचिव व वित्त आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास को आरबीआई का नया गवर्नर नियुक्त किया गया है। 

दास वित्त सचिव रहे हैं और वर्तमान में 15वें वित्त आयोग के सदस्य हैं। पटेल के इस्तीफे के बाद कयासों में नए गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का नाम सबसे आगे चल रहा था।

नोटबंदी में निभाई थी भूमिका

Advertisement

26 फरवरी 1957 को जन्मे शक्तिकांत दास ने इतिहास में एमए किया है और तमिलनाडु काडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे भारत के शेरपा जी -20 में सदस्य भी हैं। नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान दास ने बेहद अहम भूमिका निभाई थी। 

उन्होंने भारत के आर्थिक मामलों के सचिव, राजस्व सचिव और उर्वरक सचिव के बतौर भी काम किया है। केंद्रीय आर्थिक मामलों के सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, शक्तिकांत दास को भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माना जाता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Former finance secretary, Shaktikanta Das, Governor, Reserve Bank of India, rbi governor, urjit patel
OUTLOOK 11 December, 2018
Advertisement