Advertisement
01 December 2018

तेल की कीमतों में लगातार 10वें दिन गिरावट, दिल्ली में 72.53 रुपये में बिक रहा पेट्रोल

File Photo

पेट्रोल और डीजल के दाम शनिवार को लगातार 10वें दिन उपभोक्ताओं को राहत मिली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है।

पिछले 1 महीने में पेट्रोल 6.54 तो डीजल 6.43 रुपये हुआ सस्ता

पिछले एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल 6.54 रुपये और डीजल 6.43 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को फिर कच्चे तेल के दाम में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

Advertisement

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 34 पैसे प्रति लीटर की कटौती

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 34 पैसे प्रति लीटर की कटौती की जबकि कोलकाता में पेट्रोल 33 पैसे और चेन्नई में 36 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। डीजल के दाम में दिल्ली में 37 पैसे, कोलकाता में 49 पैसे, मुंबई में 39 पैसे और चेन्नई में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई।

कटौती के बाद ये हैं नई कीमतें

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में शनिवार को पेट्रोल के दाम 72.53 रुपये, 74.55 रुपये, 78.09 रुपये और 75.26 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें 67.35 रुपये, 69.08 रुपये, 70.50 रुपये और 71.12 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fuel Price, falls, continuously, Petrol sells, in Delhi, 72.53 Rs per liter
OUTLOOK 01 December, 2018
Advertisement