Advertisement
01 September 2018

नई ऊंचाई पर तेल के दाम, दिल्‍ली में पेट्रोल 78.68 रुपये लीटर, डीजल 70 के पार

File Photo

लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर खर्च का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर इजाफा हुआ, जिसने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है।

राजधानी दिल्ली में शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 78.68 रुपये और डीजल 70.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल अब तक के सबसे महंगे स्तर पर है। 

डीजल के कीमतों में लगातार इजाफा

डीजल की कीमतों में पिछले तीन दिनों से लगातार इजाफा होने के कारण इसकी कीमतें अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गई है जबकि शुक्रवार को डीजल कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के बाद कीमत 70.21 पर पहुंच गई थी। इससे पहले दिल्ली में 28 अगस्त को डीजल की कीमत 69.61 रुपए प्रति लीटर के हाई लेवल पर पहुंच गई थी।

Advertisement

दिल्ली के अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 16 पैसे की बढ़त के साथ 86.09 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल में 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.76 प्रति लीटर रुपये पहुंच गया है।

जानें किन शहरों में क्या है हाल-

शहर

पेट्रोल की कीमत

डीजल की कीमत

दिल्ली

78.68  रुपये

70.42 रुपये

मुंबई

86.09 रुपये

74.46 रुपये

चेन्नै

81.75 रुपये

74.41 रुपये

कोलकाता

81.60 रुपये

73.27 रुपये

क्यों बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की कीमत?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार जारी बढ़ोतरी के लिए गिरता रुपया और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें जिम्मेदार हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट जारी है। कच्चे तेल का दाम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। इसके चलते तेल कंपनियों की लागत में भी इजाफा हो रहा है। इन सब वजहों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

इससे पहले भी पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई थी बढ़ोतरी

उल्लेखनीय है कि इस महीने से पहले भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। साथ ही, लोगों को इन कीमतों की मार को भी झेलना पड़ा था और यह दाम लोगों की जेब पर भारी पड़े थे। अब देखना होगा कि क्या भविष्य में भी यह इसी तरह से बढ़ते रहेंगे या इनमें कुछ ‌राहत देख्‍ाने को मिलेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fuel prices, hit fresh record, high, petrol, 78.68 rupee litre, Delhi, diesel, cross 70 rupees
OUTLOOK 01 September, 2018
Advertisement