Advertisement
07 January 2019

तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 68.50 तो मुंबई में 74.16 रुपये/लीटर

ANI

देशभर में सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आई तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल भाव में गिरावट का सिलसिला थमने के बाद अब बढ़ोतरी शुरू हो गई है। नए साल में पेट्रोल और डीजल के दाम में पहली बार बढ़ोतरी हुई।

तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे, जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। चारों महानगरों में डीजल के दाम में आठ पैसे की वृद्धि की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। बढ़ोतरी के बाद आइए जानते हैं अभी कितने में बिक रहा है पेट्रोल और डीजल।

Advertisement

जानें कहां कितने में बिक रहा पेट्रोल-डीजल

शहर

पेट्रोल की कीमत

डीजल की कीमत

दिल्ली

68.50 रुपये/लीटर

62.24 रुपये/लीटर

कोलकाता

70.64 रुपये/लीटर

64.01 रुपये/लीटर

मुंबई

74.16 रुपये/लीटर

65.12 रुपये/लीटर

चेन्नई

71.07 रुपये/लीटर

65.12 रुपये/लीटर


दिल्ली एनसीआर में ये है तेल के दाम

वहीं, दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें 68.79 रुपये, 68.66 रुपये, 7०.03 रुपये और 69.82 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इन चारों शहरों में डीजल के दाम 61.93 रुपये, 61.80 रुपये, 62.75 रुपये और 62.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनउ, पटना, भोपाल और जयपुर में 64.79 रुपये, 68.66 रुपये, 72.67 रुपये, 71.52 रुपये और 69.28 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं। इन पांचों शहरों में डीजल के भाव 59.28 रुपये, 61.82 रुपये, 65.52 रुपये, 63.46 रुपये और 64.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fuel prices, witness fresh hike, petrol, Rs 68.50 in Delhi, 74.16/litre in Mumbai
OUTLOOK 07 January, 2019
Advertisement