Advertisement
21 January 2019

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, दिल्ली में 71.14 तो मुंबई में 76.77 रुपये में बिक रहा पेट्रोल

File Photo

पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कभी 20 पैसे तो कभी 25 पैसे की हर रोज बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर पुराने स्तर पर पहुंचती नजर आ रही हैं। पिछले 15 दिन का हिसाब लगाया जाए तो दिल्ली में पेट्रोल करीब पौने तीन रुपये और डीजल करीब साढ़े तीन रुपये महंगा हो चुका है।

इससे पहले 5 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल जहां 68 रुपये 29 पैसे और डीजल 62 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर मिल रहा था, वो अब 71 रुपए 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल 65 रुपये 71 पैसे प्रति लीटर पहुंच चुका है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को भी कीमतों में बढ़ोतरी की है जिससे देशभर में पेट्रोल 18 से 20 पैसे और डीजल 26 से 28 पैसे महंगा हो गया है। राजधानी दिल्‍ली की अगर बात करें तो रविवार को जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.95 रुपये थी वह सोमवार को 71.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल भी रविवार के 65.47 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले सोमवार को 65.71 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर बिक रहा है।

Advertisement

जानें कहां हैं कितनी कीमतें

शहर   

पेट्रोल/लीटर  

डीजल/लीटर

दिल्ली  

₹71.14

₹65.71

मुंबई 

₹76.77

₹68.81

कोलकाता

₹73.23

₹67.49 

गुड़गांव  

₹71.89

₹65.51

नोएडा 

₹70.86

₹64.90

 

जानें क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें मुख्‍य रूप से क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतें और रुपया-डॉलर के विनिमय दर पर निर्भर करती हैं। 4 अक्‍टूबर 2018 को पेट्रोल की कीमतें दिल्‍ली में 84 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गई थीं और मुंबई में तो 91 के पार चली गई थी। इंटरनेशनल ब्रेंट क्रूड ऑयल के फ्यूचर्स की ट्रेडिंग 62.57 डॉलर पर चल रही थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Fuel prices, witness sharp rise, petrol costlier, Delhi 71.14 rupee, mumbai 76.77 rupees per litter
OUTLOOK 21 January, 2019
Advertisement