Advertisement
25 November 2021

मुकेश अंबानी को पछाड़ कर एशिया के सबसे अमीर आदमी बने गौतम अडानी, जानें कितनी हुई दौलत

अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बिजनेस न्यूज चैनल ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर सामने आए हैं।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार गुरुवार 25 नवंबर को मुकेश अंबानी की नेटवर्थ घटकर 86.7 अरब डॉलर रह गई है। वहीं गौतम अडानी की संपत्ति बढ़कर 89.1 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

टेस्ला के संस्थापक एलोन मस्क इस सूची में पहले स्थान पर हैं, उसके बाद जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। अंबानी और अडानी ने क्रमश: 12वां और 13वां स्थान हासिल किया है।

Advertisement

ईटी नाउ के अनुसार, सऊदी अरामको को अपनी हिस्सेदारी की बिक्री का पुनर्मूल्यांकन करने का निर्णय लेने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज पर दबाव था। यह 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 2,350.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके विपरीत, अडानी ग्रुप के शेयर ऊपर की ओर कारोबार कर रहे थे। अडानी एंटरप्राइजेज बुधवार को 2.76 फीसदी बढ़कर 1,754.65 रुपये पर और अडानी पोर्ट्स 4.59 फीसदी बढ़कर 762.75 रुपये पर बंद हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुकेश अंबानी, एशिया के सबसे अमीर शख्स, Mukesh Ambani, Asia's richest man, गौतम अडानी, Gautam Adani
OUTLOOK 25 November, 2021
Advertisement