Advertisement
21 June 2019

गिजमोबाबा छोटे शहरों में फ्रेंचाइजी मॉडल पर करेगी फोकस

ऑनलाइन रिटेलर कंपनी गिजमोबाबा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए अब छोटे शहरों में अपना फोकस बढ़ा रही है। कंपनी इसके लिए टियर-2 और टियर-3 शहरों में फ्रेंचाइजी मॉडल पर फोकस कर रही है। गिजमोबाबा डॉट कॉम के चीफ एक्जीक्यूटिव आलोक चावला के अनुसार  भारत में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का बाजार लगभग 6.5 अरब डॉलर तक पहुंच गया  है। जो 16.2 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। इस मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कंपनी नई रणनीति पर काम कर रही है।

ये है रणनीति

उन्होंने बताया कि गिजमोबाबा खरीदारों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया सहित दूसरे चैनल का इस्तेमाल कर रही है। इसके लिए कंपनी नो गैजेट पार्टनर्स और प्राइज़ पार्टनर्स का मॉडल इस्तेमाल किया है। साथ ही टियर 2 और टियर 3 शहरों में ऑनलाइन बिक्री बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर भी काम कर रहे हैं। साथ ही कॉरपोरेट गिफ्टिंग सेगमेंट में उतर रहे हैं।

Advertisement

ग्रे मार्केट एक चुनौती

आलोक के अनुसार ग्रे मार्केट चैनलों के माध्यम से एक बिलियन डॉलर से अधिक का बाजार है। ग्रे मार्केट के बहुत सारे उत्पाद अपने ऑनलाइन विक्रेताओं के माध्यम से बाजार में पहुंच रहे हैं। जो कि  संगठित क्षेत्री की कंपनियों के लिए चुनौती बन रहे हैं। हालांकि एक हकीकत यह भी है कि ग्रे मार्केट उत्पादन न केवल गुणवत्ता में कमजोर हैं बल्कि इन ग्राहकों को वारंटी आदि भी नहीं मिलती है। ऐसे में बहुत से ग्राहक अब बेहतर कंपनियों की ओर रूख कर रहे हैं। इसका फायदा गिजमोबाबा को मिल रहा है। कंपनी का अभी तक 5 करोड़ रुपये सालाना टर्नओवर है।

 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gizmobaba, focus, franchisee models, small towns
OUTLOOK 21 June, 2019
Advertisement