Advertisement
26 March 2018

एसोचैम ने जताई आशंका, ग्लोबल ट्रेड वॉर का भारत के निर्यात पर पड़ सकता है असर

भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) का मानना है कि देश के निर्यात पर ग्लोबल 'ट्रेड वॉर' का असर पड़ सकता है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एसोचैम ने एक बयान में कहा, “यदि वैश्विक ट्रेड वॉर बड़े स्तर पर फैलती है तो इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा। देश का गिरता निर्यात, राजकोषीय घाटे का दबाव और जीडीपी की खराब हालत से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।”

एसोचैम  ने ट्रेड वॉर को लेकर कहा कि अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भले ही भारत पर सीधा असर न हो लेकिन परोक्ष रूप से अर्थव्यवस्था प्रभावित जरूर होगी। एसोचैम ने कहा, “यदि भारत अपना आयात संभ्‍ााल भी लेता है तो भी निर्यात पर अधिक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि एक्सचेंज रेट्स भी बढ़ेंगे।”

Advertisement

एसोचैम ने सरकार से एक बैकअप प्लान तैयार करने को कहा जिसमें व्‍यापार साझेदारी के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर जोर दिया जाए जिससे भारत को ‌‌‌विभिन्‍न देशों की संरक्षणवादी नीतियों से बचाया जा सके। चैंबर ने कहा कि मार्केट से निवेशकों का भरोसा अगर जाता है तो पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट से डॉलर रेट्स बढ़ेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Global trade war, impact, india, exports, assocham
OUTLOOK 26 March, 2018
Advertisement