एसोचैम ने जताई आशंका, ग्लोबल ट्रेड वॉर का भारत के निर्यात पर पड़ सकता है असर
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचैम) का मानना है कि देश के निर्यात पर ग्लोबल 'ट्रेड वॉर' का असर पड़ सकता है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एसोचैम ने एक बयान में कहा, “यदि वैश्विक ट्रेड वॉर बड़े स्तर पर फैलती है तो इसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा। देश का गिरता निर्यात, राजकोषीय घाटे का दबाव और जीडीपी की खराब हालत से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।”
एसोचैम ने ट्रेड वॉर को लेकर कहा कि अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे कदमों का भले ही भारत पर सीधा असर न हो लेकिन परोक्ष रूप से अर्थव्यवस्था प्रभावित जरूर होगी। एसोचैम ने कहा, “यदि भारत अपना आयात संभ्ााल भी लेता है तो भी निर्यात पर अधिक प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि एक्सचेंज रेट्स भी बढ़ेंगे।”
एसोचैम ने सरकार से एक बैकअप प्लान तैयार करने को कहा जिसमें व्यापार साझेदारी के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर जोर दिया जाए जिससे भारत को विभिन्न देशों की संरक्षणवादी नीतियों से बचाया जा सके। चैंबर ने कहा कि मार्केट से निवेशकों का भरोसा अगर जाता है तो पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट से डॉलर रेट्स बढ़ेंगे।