Advertisement
12 October 2020

सोने-चाँदी के भाव में तेजी जारी, सोना 51071 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँचा

Symbolic Image

सोने की जेवराती माँग बढ़ने से आज घरेलू वायदा बाजार में भी इसमें आधा फीसदी की तेजी देखी गई। चाँदी की कीमत भी एक प्रतिशत चढ़ गई। घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस सोने-चाँदी में तेजी रही है। सोना वायदा 254 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत चढ़कर 51,071 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

सोना मिनी भी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,138 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी वायदा 586 रुपये यानी 0.93 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 63,470 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 1.06 प्रतिशत चमककर 63,521 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में रही मजबूती से पीली धातु पर दबाव रहा। सोना हाजिर 6.80 डॉलर फिसलकर 1,923.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। चाँदी के विपरीत हाजिर 0.05 डॉलर चढ़कर 25.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.7 डॉलर की बढ़त में 1,928.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gold, Silver, Today Price, Gold Rate, Silver Rate, सोने के भाव, चांदी के भाव, आज का भाव
OUTLOOK 12 October, 2020
Advertisement