Advertisement
17 February 2018

वैश्विक संकेतों से सोना टूटा, चांदी 370 रुपये चमकी

स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग घटने तथा कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना आज 70 रुपये टूटकर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 370 रुपये चढ़कर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा खुदरा व्यापारियों की मांग घटने तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से सोने में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.50 प्रतिशत टूटकर 1,346.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 70-70 रुपये टूटकर क्रमश: 31,750 रुपये और 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। पिछले दो दिन में सोना 520 रुपये चढ़ा था। गिन्नी के भाव हालांकि, 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे।

वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 370 रुपये के लाभ से 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी चांदी का भाव 25 रुपये के लाभ से 38,665 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।

चांदी सिक्का लिवाल 1,000 रुपये चढ़कर 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। बिकवाल भी 1,000 रुपये के लाभ से 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gold, dropped, global cues, Silver, up by Rs 370
OUTLOOK 17 February, 2018
Advertisement