अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की आशंका, सोना 250 रुपये टूटा
फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जैनेट येलेन और अन्य अधिकारियों के बयानों से यह संभावना बढ़ी है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में अन्य संपत्तियों के मूल्य में गिरावट आएगी।
स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग और कमजोर वैश्विक रख से गतिविधियां सुस्त रहीं। सोने की तर्ज पर चांदी भी 500 रुपये घटकर 40,300 रपये प्रति किलोग्राम रह गई। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी नीचे आई।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच डालर में मजबूती आई।
वैश्विक स्तर पर सोना 0.42 प्रतिशत टूटकर 1,198.60 डालर प्रति औंस पर और चांदी 0.65 प्रतिशत के नुकसान से 16.84 डालर प्रति औंस रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता प्रत्येक 250 रुपये टूटकर क्रमश: 28,650 और 28,500 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। कल इसमें 150 रुपये का नुकसान दर्ज किया गया था।
गिन्नी 200 रुपये के नुकसान से 24,200 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गई। सोने की तरह चांदी भी 500 रुपये के नुकसान से 40,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 380 रुपये के नुकसान से 39,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। चांदी सिक्का भी 1,000 रुपये टूटकर लिवाल 70,000 और बिकवाल 71,000 रपये प्रति सैंकड़ा रह गया।
भाषा