Advertisement
21 September 2017

Google ने खरीदा HTC स्मार्टफोन का बिजनेस

गूगल ने ताइवान की कंपनी HTC के स्मार्टफोन बिजनेस को खरीद लिया है। गूगल ने यह बिजनेस 1.1 अरब डॉलर में खरीदा है। गूगल ने अपने पिक्सल फोन के मैन्युफैक्चरिंग को ध्यान में रख कर यह फैसला लिया है।

गूगल और HTC ने एक बयान जारी कर कहा कि इस डील में गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन के लिए काम करने वाले HTC के कर्मचारी और इंजिनियर भी शामिल हैं। हालांकि कर्मचारियों के संख्या को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया। बयान में कहा गया है, HTC को इसके लिए गूगल से 1.1 अरब डॉलर की नकद राशि मिलेगी। इसके अलावा गूगल को अलग से HTC के बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए गैर विशिष्ट लाइसेंस मिलेगा।

इतना ही नहीं,  इस डील से HTC को अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को तर्कसंगत बनाने, परिचालन क्षमता को बेहतर करने और वित्तीय लचीलापन मिलेगा। बयान में कहा गया है कि पेशेवरों की अनुभवी और योग्य टीम का लाभ लेने के साथ गूगल को अपने पिक्सल स्मार्टफोनों के लिए एचटीसी के बौद्धिक संपदा अधिकारों तक पहुंच बनाने का अधिकार मिलेगा।

Advertisement

बता दें कि गूगल का यह निवेश इस बात का भी द्योतक है कि ताइवान एक नवोन्मेषी और तकनीकी केंद्र की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Google, buy, smartphone, HTC, $1.1 bn
OUTLOOK 21 September, 2017
Advertisement