Advertisement
23 July 2019

आयकर रिटर्न फाइल की अंतिम तारीख एक महीने बढ़ी, 31 अगस्त तक भर सकेंगे फॉर्म

सरकार ने बीते वित्त वर्ष 2018-19 का आयकर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। इसका अंतिम तारीख 31 जुलाई थी। वेतनभोगियों सहित सभी व्यक्तिगत करदाताओं और ऐसी फर्मों जिन्हें अपने एकाउंट ऑडिट करवाने की आवश्यकता नहीं है, के लिए बीते वित्त वर्ष (आकलन वर्ष 2019-20) की आखिरी तारीख हर साल 31 जुलाई होती है।

रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। बीते वित्त वर्ष 2018-19 के लिए टीडीएस सर्टिफिकेट जारी होने में देरी होने के कारण रिटर्न भरने की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग की जा रही थी।

Advertisement

बढ़ाई गई थी फार्म 16 देने की अंतिम तारीख

आयकर विभाग ने पिछले महीने फार्म 16 टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करने की अंतिम तारीख नियोक्ताओं के लिए 10 जुलाई कर दी थी। विभाग ने कर्मचारियों को फार्म 16 जारी करने की अंतिम तारीख 25 दिन बढ़ाई थी। टीडीएस सर्टिफिकेट अंतिम तारीख बढ़ने के कारण वेतनभोगी कर्मचारियों के पास रिटर्न भरने के लिए समय कम हो गया। रिटर्न भरने के लिए उनके पास सिर्फ 21 दिन का वक्त बचा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ITR, TDS certificate, Form 16, income tax
OUTLOOK 23 July, 2019
Advertisement