Advertisement
09 November 2018

विवादों के बीच बोली सरकार, हमने RBI से नहीं मांगे 3.6 लाख करोड़ रुपये

File Photo

भारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के बीच चल रही तनातनी के बीच आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने सरकार द्वारा 3.6 लाख करोड़ की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। गर्ग ने साफ तौर पर कहा कि वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को सरप्लस के 3.6 लाख करोड़ देने संबंधित कोई प्रपोजल नहीं दिया है।

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि मीडिया में गलत अनुमान लगाया गया और सरकार का राजकोषीय गणित (फिसिकल) गणित पूरी तरह से ट्रैक पर था। मीडिया में बहुत गलत-गलत अटकलें चल रही हैं।

आरबीआई को 3.6 लाख करोड़ रुपये सरकार को ट्रांफर करने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया

Advertisement

वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके गर्ग ने कहा कि आरबीआई को 3.6 लाख करोड़ रुपये सरकार को ट्रांसफर करने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है। सरकार और केंद्रीय बैंक के बीच एकमात्र प्रस्ताव आरबीआई के उचित आर्थिक पूंजी ढांचे को तय करने के लिए फ्रेम वर्क संबंधित द्वारा चर्चा की गई है।

जानें क्या है मामला

कई मीडिया रिपोर्ट्स में सरकार और आरबीआई के बीच टकराव का मुख्य कारण सरप्लस राशि से 3.6 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर करना बताया जा रहा था। ऐसी खबरें थी कि वित्त मंत्रालय द्वारा इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव केंद्रीय बैंक को भेजा गया था जिससे आरबीआई ने इनकार कर दिया था।  

जानें क्या है सरप्लस का मतलब

सरप्लस मतलब किसी देश का पूंजीगत भंडार जो कि आरबीआई के पास कुल 9.59 लाख करोड़ है। केंद्रीय बैंक किसी भी आर्थिक चुनौती या आपातकाल से निपटने के लिए हमेशा सरप्लस की राशी को रिजर्व रखती है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि सरकार का मानना है कि केंद्रीय बैंक ने पूंजीगत भंडार की आवश्यकताओं का अधिक अनुमान लगाया है जिसके परिणामस्वरूप 3.6 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Government, not seeking, Rs 3.6 lakh cr, from RBI, DEA Secretary
OUTLOOK 09 November, 2018
Advertisement