धनतेरस से पहले छठे दौर का गोल्ड बांड लांच, कीमत होगी 3835 रुपये प्रति ग्राम
धनतेरस पर सोने की खरीद तेज होने की संभावना को देखते हुए सरकार ने गोल्ड बांड लांच कर दिया है। छठे चरण की सोवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2019-20 धनतेरस वाले दिन यानी 25 अक्टूबर को बंद हो जाएगी।
ऑनलाइन खरीद पर 50 रुपये डिस्काउंट
वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार गोल्ड बांड की कीमत 3835 रुपये प्रति ग्राम होगी। जबकि इसकी सेटलमेट तारीख 30 अक्टूबर होगी। सरकार ने तय किया है कि अगर निवेशक गोल्ड बांड के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल मोड में भुगतान करते हैं तो उन्हें 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट दिया जाएगा। इस तरह कीमत 3785 रुपये प्रति ग्राम रह जाएगी। पांचवीं सीराज का गोल्ड बांड इस महीने के शुरू में लांच किया था।
गोल्ड बांड की अधिकतम सीमा
सरकार ने सोवरेन गोल्ड बांड की स्कीम नवंबर 2015 में लांच की थी। इसका उद्देश्य फिजिकल गोल्ड को मांग सीमित करना और सोने की आंशिक मांग को सोने की खरीद के लिए बचत में शिफ्ट करना था। स्कीम में न्यूनतम एक ग्राम का गोल्ड बांड खरीदा जा सकता है। कोई व्यक्ति किसी एक वित्त वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम के गोल्ड बांड खरीद सकता है। हिंदू अविभाजित परिवार 4 किलो और ट्रस्ट एवं इसी तरह की दूसरी इकाइयां 20 किलो तक सोने के बांड खरीद सकती हैं।