Advertisement
31 March 2017

वृद्धि के नोटबंदी से पूर्व की अवस्था में आने की संभावना: एस एंड पी

गूगल

स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एस एंड पी) ने कहा, भारत पर नोटबंदी का प्रभाव कम हो रहा है और अर्थव्यवस्था की वृद्धि बड़ी राशि की मुद्रा पर रोक से पहले की अवस्था में लौटाने की पूरी संभावना है। ये सब दो तिमाही का मामला है। इसका मतलब है कि चीजें 2017 के मध्य तक साफ हो जाएंगी।

भारत ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर पाबंदी लगा दी थी और लोगों से इन नोटों को बैंकों में जमा कराने को कहा था। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने पिछले महीने अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। पूरे वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है।

एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्थाओं पर अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इन देशों ने 2017 में ठोस शुरूआत की और तीन बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों...भारत, चीन और जापान में कई उल्लेखनीय राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं जो जोखिम परिदृश्य को आकार देंगी।

Advertisement

इसमें भारत में सत्तारूढ़ दल की प्रमुख राज्य में जीत, जापान के प्रधानमंत्री का पार्टी प्रमुख के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिये नामांकन शामिल है।

एस एंड पी ने 2017 के लिये चीन और जापान की वृद्धि दर क्रमश: 6.4 प्रतिशत और 1.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: demonetisation, fading, growth, return, pre-note ban stage, economy, S&P Global Ratings
OUTLOOK 31 March, 2017
Advertisement