Advertisement
01 October 2019

सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 19 माह के निचले स्तर पर, 91,916 करोड़ रुपये राजस्व मिला

सुस्त रफ्तार अर्थव्यवस्था के चलते जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। सितंबर के जीएसटी संग्रह में भारी गिरावट आई है। बीते माह में जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा जो पिछले 19 माह का सबसे निचला स्तर है। फरवरी 2018 में 85,174 करोड़ रुपये जीएसटी जमा हुआ था। अगस्त के बाद सितंबर में भी जीएसटी का संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा है। यह लगातार दूसरा महीना है जब जीएसटी का कलेक्शन गिरा है।

वार्षिक आधार पर भी गिरा कलेक्शन

कुल जीएसटी की बात करें तो एक माह पहले यानी अगस्त के मुकाबले इसमें भारी गिरावट रही है। अगस्त में सरकार को 98,202 करोड़ रुपये जीएसटी मिला था जबकि सितंबर में 91,916 करोड़ रुपये टैक्स मिला। पिछले साल के सितंबर के मुकाबले भी संग्रह कम रहा है। पिछले साल सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये टैक्स जमा हुआ था। इस तरह वार्षिक आधार पर कर संग्रह में 2.67 फीसदी की गिरावट रही।

Advertisement

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार सितंबर के दौरान कुल जीएसटी संग्रह में सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपये, आइजीएसटी 40,069 करोड़ रुपये और सेस 7,620 करोड़ रुपये रहा है।

केंद्र और राज्यों का हिस्सा

केंद्र सरकार ने सीजीएसटी में 21,131 करोड़ रुपये और एसजीएसटी में 15,121 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है। सेटलमेंट के बाद सितंबर में केंद्र को सीजीएसटी से 37,761 करोड़ रुपये और राज्यों को एसजीएसटी से 37,719 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। इससे पहले अप्रैल, मई और जुलाई में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार गया था। 30 सितंबर तक व्यापारियों द्वारा 75.94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न भरे गए। ये रिटर्न अगस्त के लिए जमा किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: GST, economy, revenue collection, traders, slowdown
OUTLOOK 01 October, 2019
Advertisement